Thursday 19 November 2020

 


गुरु/बृहस्पति का मकर राशि में गोचर का फल 

गुरु/बृहस्पति धनु राशि से निकल कर मकर राशि में गोचर कर रहे हैं. ऎसे में बृहस्पति का यह गोचर बहुत से बदलावों को दिखाने वाला होगा, जो विश्वव्यापी प्रभाव लाएगा. इस चेंज का अधिक प्रभाव इस लिये भी दिखाई देगा क्योंकि मकर राशि में पहले से ही शनि मौजूद हैं ऎसे में बृहस्पति का यहां होना और महत्वपूर्ण ग्रहों का एक साथ आना ज्योतिष की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण घटना भी है. इन तीन ग्रहों के गोचर का एक साथ युति में होना उन्मांद को बढ़ाने वाला हो सकता है. विश्व पर यह नए बदलावों और तनाव को दिखा सकता है. आईये जानते हैं सभी 12 राशियों पर गुरु के गोचर का प्रभाव 


मेष राशि 

मेष राशि वालों को कार्यक्षेत्र में बदलाव दिखाई देंगे. इस समय घर और नौकरी दोनों ही क्षेत्रों में चेंज होगा जिसका लम्बा असर पड़ेगा.मेहनत का सकारात्मक फल मिलेगा. जरुरी चीजों की पूर्ति बनी रहेगी. 

उपाय - गुरु जनों व बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त करें. 


वृष राशि 

वृष राशि वालों को भाग्य का सहयोग मिलेगा. अचानक से काम पूरे होंगे. मेहनत अधिक रह सकती है. धार्मिक क्षेत्र में आपका झुकाव रह सकता है और आद्यात्मिक पक्ष मजबूत होगा. छोटे भाई बहनों के साथ समय बिताएंगे.

उपाय - शिवलिंग पर जलाभिषेक नियमित रुप से करें.


मिथुन राशि 

मिथुन राशि वालों को इस समय संभल कर काम करने की आवश्यकता है. खर्चों में कमी नहीं आने वाली. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी रह सकती है. पेट के नीचले हिस्से मे दर्द एवं त्वचा संबंधी रोग हो सकते हैं. पैतृक संपत्ति से लाभ दिखाई देता है. 

उपाय - गाय को हरा चारा खिलाएं 


कर्क राशि 

कर्क राशि वाले वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंधों को लेकर अधिक सोच विचार में रहने वाले हैं. रिसर्च के काम बेहतर तरह से हो पाएंगे.  स्वास्थ्य का ख्याल रखें चोट एव दर्द की शिकायत रह सकती है. 

उपाय - खीर में केसर डाल कर गरीबों में बांटें. 


सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के लिए भागदौड़ अधिक रहने वाली है. वाद-विवाद से बचें, नौकरीपेशा लोगों के लिए दिक्कतें अधिक बढ़ सकती हैं. स्वास्थ्य का ख्याल रखें और विरोधियों से बचें. जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लें. 

उपाय - मंदिर में विष्णु भगवान के समक्ष दीपक प्रज्जवलित करें.


कन्या राशि 

कन्या राशि वाले शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर सकते हैं. इस समय अचानक से स्थान परिवर्तन और बदलाव दिखाई देगा.  संतान को लेकर कुछ चिंता रहेगी इसलिए ध्यान रखें. 

उपाय - गायत्री मंत्र का नियमित रुप से जाप करें. 


तुला राशि 

तुला राशि वालों को बेचैनी अधिक रहने वाली है लेकिन जल्द ही स्थिति आपके मन अनुरुप भी होगी. परिवार में माता को लेकर चिंता रह सकती है. छाती में या हृदय से संबंधी परेशानी हो सकती है. नौकरी में बदलाव का अभी विचार न बनाएं. 

उपाय - श्री सूक्त का पाठ करें. 


वृश्चिक राशि 

वृश्चिक राशि वालों के लिए ये समय परिश्रम बढ़ाने वाला होगा. आप उत्साहित होंगे और ऎसे में कुछ अधिक जल्दबाजी से बचना बेहतर होगा. क्रोध पर नियंत्रण रखें और परिवार की सुनें. भाग्य का सहयोग मिलेगा. 

उपाय - मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.


धनु राशि 

धनु राशि वालों के लिए खर्च अधिक होंगे और बचत कुछ कम. शुरुआती समय थोड़ा अधिक खर्चीला होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पारिवारिक उलझनें बढ़ सकती हैं. 

उपाय - कुत्ते को रोटी डालें. 


मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए ये समय कुछ तनाव बढ़ा सकता है. दांपत्य जीवन में भी उतार-चढ़ाव अधिक रह सकते हैं. अधिक क्रोध से बचें ओर जो भी काम करें उस पर राय लेना बेहतर होगा. 

उपाय - शनिवार के दिन शनि स्त्रोत का पाठ किया करें.


कुम्भ राशि 

कुम्भ राशि वालों के लिए समय काफी व्यस्तता ला सकता है. मानसिक रुप से भी अभी आप सोच विचार में अधिक रहने वाले हैं. स्थान परिवर्तन के योग भी दिखाई देते हैं. स्वास्थ्य का ध्यान रखें और वाहन का उपयोग संभल कर करें. 

उपाय - शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष पर सरसों के तेल का दीपक जरुर जलाया करें. 


मीन राशि 

मीन राशि वालों को थकान अधिक रह सकती है. छोटी-छोटी बातों को लेकर कुछ चिंताएं अधिक रहेंगे. शुगर एवं मोटापे की समस्या के चलते परेशानी हो सकती है. ट्रैवलिंग होगी और अचानक से यात्रा बनेगी. संतान को लेकर थोड़ा अधिक ध्यान रखें. 

उपाय - केले के वृक्ष का पूजन करें.